boltBREAKING NEWS

बिल पास करने की एवज में घूस मांग रहा था यूआईटी का कनिष्ठ अभियंता, 20 हजार लेते एसीबी ने दबोचा

बिल पास करने की एवज में घूस मांग रहा था यूआईटी का कनिष्ठ अभियंता, 20 हजार लेते एसीबी ने दबोचा

अलवर (हलचल)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की ओर से प्रदेश में घूसखोरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई का क्रम जारी है। सोमवार को एसीबी ने यूआईटी के कनिष्ठ अभियंता को बिल पास करने की एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते धरदबोचा।
एसीबी के एएसपी अलवर (प्रथम) विजय सिंह के नेतृत्व में यूआईटी के कनिष्ठ अभियंता नवीन कुमार दुआ को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। एएसपी ने बताया कि परिवादी की ओर से 2 मार्च को रिपोर्ट दी गई कि थी कि उसके निर्माण कार्यों के बिल करीब 6 और 7 लाख रुपए पेंडिंग हैं। बिल पास करने की एवज में कनिष्ठ अभियंता नवीन दुआ 20 हजार रुपए मांग रहा है जबकि पहले वह दो किश्तों में 25-25 हजार रुपए दुआ को दे चुका है। एसीबी की इस कार्रवाई के बाद यूआईटी में अफरातफरी मच गई। एएसपी ने बताया कि आरोपी से रिश्वत की राशि बरामद कर ली गई है।